घर पर फायरिंग में युवक घायल, पुलिस मान रही संदिग्ध
Muzaffar-nagar News - घर पर फायरिंग में युवक घायल, पुलिस मान रही संदिग्ध

खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में घर के बाहर हुई फायरिंग मे एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल की शिकायत पर अपने घर में सो रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस घटना के पीछे मुकदमेबाजी की रंजिश को देखते हुए संदिग्ध मानकर चल रही है। घायल पर जिसने गोली चलाने का आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करा रखा है जो मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। मोहल्ला किदवई नगर निवासी मोनिस देर रात अचानक घर के बाहर हुई फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। उसने पुलिस को फायरिंग की सूचना दी। जानकारी मिलते ही खालापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उस पर जावेद निवासी किदवईनगर ने जानलेवा हमला किया है। रात्रि में ही पुलिस ने दबिश देकर जावेद को उसके मकान से हिरासत में ले लिया। दबिश के दौरान वह अपने मकान में सो रहा था। पुलिस उसे लेकर थाने पर आ गयी। हिरासत में लिए गए युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी बहन ने मोनिस पर मुकदमा दर्ज करा रखा है जो न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। सम्भवत: उसने फंसाने के लिए यह षडयंत्र रचा है। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि जिस वक्त यूपी-112 मौके पर गई थी। उसने घटना स्थल की मोबाइल से रिकार्डिंग की थी, उस समय घटना स्थल पर कारतूस नहीं था। उसके बाद जब थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कारतूस पड़ा मिला, जो संभवतक: बाद में डाल गया होगा। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इस संबंध में थाने पर कोई तहरीर नही मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।