SP Protest Against Attacks on Ramjeelal Suman and Demand Action on PDA Crimes सपा का रामजी लाल सुमन व पीडीए पर हमले के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSP Protest Against Attacks on Ramjeelal Suman and Demand Action on PDA Crimes

सपा का रामजी लाल सुमन व पीडीए पर हमले के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

Muzaffar-nagar News - सपा का रामजी लाल सुमन व पीडीए पर हमले के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 1 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सपा का रामजी लाल सुमन व पीडीए पर हमले के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर लगातार हमले तथा पीडीए पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर सपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर करनी सेना पर कार्रवाई की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. के नेतृत्व में सपा सांसद हरेन्द्र मलिक, चरथावल विस क्षेत्र से सपा विधायक पंकज मलिक सहित सैकड़ों सपाई महावीर चौक स्थित पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय पर पहुंचे, जहां पर धरना देकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला करने वाले अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई न होना भाजपा सरकार का कानून व्यवस्था पर अंकुश ने होना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकियों हमले के मामले में सभी दल सरकार के साथ हैं फिर भी आतंकियों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने रामजीलाल सुमन तथा दलितों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की। सपा विधायक पंकज मलिक व जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने भी कहा कि रामजीलाल सुमन की हत्या करने का ऐलान करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। धरना देने वालों में जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी , पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव , विनय पाल सिंह, चौधरी इलम सिंह गुर्जर, ब्रजराज सैनी , श्यामलाल बच्ची सैनी , सत्येंद्र सैनी , सोमपाल सिंह कोरी , धर्मेंद्र सिंह पंवार, महिला सभा हिमानी सिंह , रविकांत त्यागी आदि शामिल रहे। इससे पूर्व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने पश्चात समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर ही पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।