Sudarshan Storytelling Highlights Friendship Lessons from Sudama and Krishna भागवत कथा में सुदामा- कृष्ण की मित्रता का प्रसंग सुनाया , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSudarshan Storytelling Highlights Friendship Lessons from Sudama and Krishna

भागवत कथा में सुदामा- कृष्ण की मित्रता का प्रसंग सुनाया

Muzaffar-nagar News - भागवत कथा में सुदामा- कृष्ण की मित्रता का प्रसंग सुनाया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 27 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
भागवत कथा में सुदामा- कृष्ण की मित्रता का प्रसंग सुनाया

अग्रसेन विहार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल ने सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा कृष्ण की मित्रता हम सभी के लिए स्मरणीय है। मित्रता विपत्ति बांटने के लिए होती है पर आज का दुर्भाग्य है आज के अधिकतर लोग स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए मित्रता करते हैं । जैसे अपना काम बन जाता है वैसे ही साथ छोड़ देते है । कथा व्यास ने कहा कि सुदामा भले ही गरीब थे पर मानसिक रूप से सन्तुष्ट रहते है पत्नी के बार बार कहने पर द्वारिकाधीस के यहां जाने पर भी कुछ मांगते है मेरे भगवान अंतर्यामी है हृदय की सब बात जान जाते हैं और बिन मांगे विश्वकर्मा से सुदामा पुरी का निर्माण करा देते हैं। कथा के समापन पर होली उत्सव मनाया गया । शुभम गुप्ता , संध्या गुप्ता , यश गुप्ता, श्रुति गुप्ता ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाते हुए व्यास पूजन के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत किया । कथा में गोपीनाथ मोना अनु सिंगल उमा शर्मा सुधा गर्ग सीमा गर्ग पवन सिंगल मनोज गुप्ता आरुषि गुप्ता अरुणा शर्मा नीलिमा शर्मा विनोद शर्मा मोहन मित्तल सुशील गर्ग प्रभात एड. आदि श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।