मुजफ्फरनगर की बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा में लहराया परचम
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर की बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा में लहराया परचम

मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल क्षेत्र के टांडा गांव एवं शाहपुर ब्लाक के पूरा गांव निवासी दो बेटियों ने यूपीएससी परीक्षा में रिया सैनी ने 21 वां व श्रेया त्यागी ने 31 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन कर परचम लहराया है। जहां रिया के पिता मुकेश सैनी आईआईटी रूड़की से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद से मिलिट्री इंजीनयिरिंग सर्विस के तहत नई दिल्ली में डायरेक्टर हैं वहीं श्रेया त्यागी के पिता भी द्वारिका दिल्ली में रह रहे हैं। श्रेया के पिता सुधीर त्यागी स्टेट बैंक जीएम के पद से रिटायर्ड हें। रिया सैनी की यह पहली सफलता नहीं है। वह इससे पहले 2022 में प्रारंभिक परीक्षा में बैठी थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। दूसरी बार वर्ष 2023 में 47 वीं रैंक मिली थी। रिया को भारतीय रेलवे सेवा में चयन हुआ था लेकिन वह निरंतर अपनी अच्छी रैंक के लिए तैयार करती रही। परिणाम स्वरूप रिया सैनी ने वर्ष 2024 यूपीएससी परीक्षा में 21 वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ माता प्रीति सैनी, पिता मुकेश सैनी, दादा दिलेराम सैनी, चाचा विजय सिंह सहित परिवार का ही नाम रोशन नहीं किया है बल्कि पूरे जनपद का परचम लहराया है। रिया का एक छोटा भाई अनमोल सैनी इंटर में पढ़ रहा है।
इसके अलावा शाहपुर मंसूरपुर क्षेत्र के पूरा गांव निवासी सुधीर कुमार सैनी की छोटी बेटी श्रेया को यूपीएससपी परीक्षा 31 वां रैंक मिला है। हालांकि श्रेया त्यागी वर्तमान में आयकर विभाग में सहायक आयुक्त के पद नागपुर में कार्यरत हैं। श्रेया का यह चौथा प्रयास था। श्रेया की कामयाबी से पूरे पूरा गांव सहित दिल्ली स्थित द्वारका आवास पर खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे परिवार के लोग एवं ग्रामीण एक - दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने में लगे हुए हैं।
---------------------------------
रिया ने तीसरी बार में हासिल किया 21वीं रैंक, सात से आठ घंटे रोजाना की पढ़ाई
रिया सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया। वह रोजाना सात से आठ घंटे तक पढ़ाई करती थी। सिर्फ इंटरव्यू के लिए मॉक इंटरव्यू के लिए कोचिंग का सहारा लिया था। रिया सैनी को यह सफलता तीसरी बार में मिला है। रिया सैनी की हाईस्कूल की पढ़ाई पुणे से और इंटरमीडिएट की पढ़ाई जयपुर से हुई थी। रिया को हाईस्कूल में 97.4 प्रतिशत एवं इंटर में 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था। रिया ने वर्ष 2021 में बीटेक जेपी इंस्टीट्यूट नोएडा से की है। रिया ने यूपीएससी परीक्षा में समाज शास्त्र विषय लेकर सफलता अर्जित की है। रिया के दादा दिलेराम सैनी एक किसान हैं और गांव में ही रह रहे हैं। रिया अपने माता-पिता के साथ छुट्टियों में जरूर गांव आती है। रिया के चचेरे भाई प्रवीण सैनी एड. ने बताया कि रिया की इस सफलता से परिवार में ही नहीं पूरे गांव में जश्न का माहौल है। रिया सैनी ने युवा पीढ़ी को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया है। उनका कहना है कि पढ़ाई हो या फिर अन्य क्षेत्र मेहनत से ही सफलता मिल सकती है।
-------------------------
श्रेया की इंटर तक की पढ़ाई बहरीन से, पीजी जेएनयू से किया
श्रेया त्यागी के पिता सुधीर कुमार त्यागी वर्तमान में द्वारका दिल्ली में रह रहे हैं। स्टेट बैंक की नौकरी के दौरान उनकी पोस्टिंग विदेश यानि बहरीन में रही है। श्रेया ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई बहरीन से पूरी की है। हाईस्कूल में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ था जबकि इंटर में ए ग्रेड मिला था। बाद में पिता स्वदेश लौटे तो स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कमला नेहरू कालेज से की। वर्ष 2017 में स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद जवाहर लाल नेहरू विवि से वर्ष 2019-2020 में अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय से पीजी की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गई। पहली बार श्रेया ने वर्ष 2021 में परीक्षा दी थी , उस दौरान रिजर्व में चौथी रैंक आई थी और वाणिज्य विभाग में चयन हुआ था। उसके बाद वर्ष 2022 में 319 वीं रैंक आन पर इंडियन डिफेंस एकाउंट में चयन हुआ था। वर्ष 2023 में 123 वीं रैंक मिलने पर आयकर विभाग में चयन हुआ। वर्तमान में सहायक आयुक्त आयकर नागपुर में कार्यरत हैं। श्रेया को चौथी बार में 31 वीं रैंक मिली है। श्रेया की बड़ी बहन आस्था त्यागी ने जर्मनी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर जर्मनी में ही प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। श्रेया के चाचा सतीश त्यागी पूरा गांव में रहते हैं जबकि एक अन्य चाचा सुनील त्यागी दिल्ली में ही सरकारी सेवारत हैं। श्रेया त्यागी की इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।