महाविद्यालयों के यूजी कोर्सों में आसान नहीं एडमिशन की राह
Muzaffar-nagar News - महाविद्यालयों के यूजी कोर्सों में आसान नहीं एडमिशन की राह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का बोर्ड परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया है। इसमें इंटरमीडिएट से उत्तीर्ण होकर ग्रेजुएशन या अन्य कोर्स की तरफ रूख करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 22867 है। अभी सीबीएसई का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होना शेष है। इस आंकड़े के हिसाब से जनपद के महाविद्यालयों में ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले को लेकर छात्र-छात्राओं की मारामारी होने की संभावना है। पास होने वाले विद्यार्थियों के सापेक्ष जनपद में संचालित महाविद्यालयों में आधी भी सीटे नहीं है। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद बड़ी संख्या में इंटरमीडिएट के विद्यार्थी पास आउट हुए हैं। इंटरमीडिएट में 27343 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 22867 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। अब इन पास आउट छात्र-छात्राओं को ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्स में प्रवेश लेना है। ऐसे में सवाल उठता है कि अभी सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने बाकी है और जिले में संचालित सरकारी और निजी महाविद्यालयों में इतनी सीटें तक नहीं है। मुजफ्फरनगर में एसडी डिग्री कालेज, डीएवी डिग्री कालेज, जैन कन्या पीजी कालेज, चौधरी छोटूराम पीजी कालेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए करीब छह हजार ही सीमित सीटे है। इसके अलावा श्रीराम कालेज, एसडी मैनेजमेंट कालेज, सहित अन्य निजी कालेजों में अधिकतम 10 से 12 हजार ही सीटे इन उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए बचेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी अधिक संख्या में इंटरमीडिएट पास आउट छात्र-छात्राएं अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कहां का विकल्प तलाशेंगे। उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं बताते हैं कि मुजफ्फरनगर के कालेजों में सीटे नहीं मिलने के कारण मेरठ, सहारनपुर सहित गाजियाबाद तक आवेदन किया जाते हैं। मुजफ्फरनगर से यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी का रूख कम करते हैं, जबकि सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी दिल्ली के डीयू से पढ़ाई करने में रूचि लेते हैं। हालांकि ज्यादातर छात्र-छात्राएं बाहर के निजी कालेजों में फीस अधिक होने के चलते बाहर की पढ़ाई से भी बचते हैं।
---
सीबीएसई रिजल्ट के बाद शुरू हो सकते हैं पंजीकरण
एसडी डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर बताते हैं कि उनके कालेज में सबसे ज्यादा सीटे हैं। ग्रेजुएशन में प्रथम वर्ष के लिए विभिन्न कोर्स में 1400 के लगभग सीटें है। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है। सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद मां शाकंभरी विवि यूजी के लिए पंजीकरण शुरू कराएंगा, जिसके बाद मेरिट के आधार पर कालेजों में दाखिले शुरू होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।