मकान के बाहर बने रैम्प को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग की
Muzaffar-nagar News - गांव बेहडा आस्सा में रैम्प को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ। सुमित ने जोगेंद्र के घर के बाहर बने रैम्प को तोड़ दिया, जिसके बाद मारपीट, पथराव और गोलीबारी हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,...

थाना क्षेत्र के गांव बेहडा आस्सा में दो पक्षों में मकान के बाहर बने रैम्प को लेकर आपस मे झगड़ा हो गया। जिसमें मारपीट, पथराव और फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बेहडा आस्सा निवासी जोगेंद्र पुत्र धर्मसिंह के मकान के गेट के बाहर रैम्प बना हुआ है, जिसको लेकर सुमित पुत्र रणवीर ने आपत्ति जताई थी। शनिवार की दोपहर को वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर लगभग दोपहर दो बजे अपने घर जा रहा था। सुमित ने जोगेंद्र के मकान के आगे बने रैम्प को ट्रैक्टर से तोड़ दिया और गाली-गलौच की।
विरोध करने पर सुमित ने सचिन व अनुज पुत्रगण नरेंद्र, रणबीर पुत्र सुखबीर के साथ जोगेंद्र के घर में घुसकर मारपीट व पथराव किया। इसी दौरान रणबीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर भी किया, जिसकी किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दी। जोगेंद्र ने सचिन, अनुज, सुमित, रणवीर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, पथराव व गोली चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर आगे की कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।