Wife Accused of Poisoning Husband with Toxic Coffee in Bhangeela Village मुजफ्फरनगर : जहरीली कॉफी पिलाने के मामले में पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWife Accused of Poisoning Husband with Toxic Coffee in Bhangeela Village

मुजफ्फरनगर : जहरीली कॉफी पिलाने के मामले में पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट

Muzaffar-nagar News - खतौली के भंगेला गांव में पत्नी पर पति को जहरीली कॉफी पिलाने का आरोप लगाया गया है। पति अनुज की हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनुज की बहन ने पत्नी सना पर जान से मारने की कोशिश का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 28 March 2025 11:59 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर : जहरीली कॉफी पिलाने के मामले में पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट

खतौली। कोतवाली क्षेत्र के भंगेला गांव में पति को जहरीली कॉफी पिलाने के मामले में पुलिस ने पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पति का अस्पताल में उपचार चल रहा है। गांव भंगेला निवासी अनुज की शादी सना उर्फ पिंकी निवासी गांव फरुखनगर लोनी गाजियाबाद के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद रहने लगा। अनुज मोदीपुरम के एक अस्पताल में काम करता है। दो दिन पूर्व ड्यूटी के बाद घर पहुंचा तो अनुज ने अपनी पत्नी सना से कॉफी लाने को कहा। पत्नी ने पति को कॉफी दी। कॉफी पीने के कुछ देर बाद अनुज की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत के चलते उसको मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुज की हालत को देखते हुए बहन मीनाक्षी ने उसकी पत्नी पर भाई को जान से मारने की नियत के इरादे से कॉफी में मच्छर मारने का लिक्विड पिलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर पर पुलिस ने अनुज की पत्नी सना उर्फ पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोप के बाद पुलिस ने अनुज की पत्नी से कोतवाली बुलाकर पूछताछ की जिसमें पिंकी ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा का कहना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। महिला के अपने मायके में जाने की जानकारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।