Naib Tehsildar suspended in death of youth by car body kept dragging for 30 km कार से युवक की मौत में नायब तहसीलदार निलंबित, 30 किमी तक घसीटता रहा शव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Naib Tehsildar suspended in death of youth by car body kept dragging for 30 km

कार से युवक की मौत में नायब तहसीलदार निलंबित, 30 किमी तक घसीटता रहा शव

बहराइच के नायब तहसीदार की गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद गिरा युवक नायब तहसीदार की गाड़ी में फंस गया और 30 किलोमीटर तक घसीटता चला आया। मामले की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 20 Dec 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on
कार से युवक की मौत में नायब तहसीलदार निलंबित, 30 किमी तक घसीटता रहा शव

उत्तर प्रदेश में बहराइच के नायब तहसीदार की गाड़ी से एक युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद गिरा युवक नायब तहसीदार की गाड़ी में फंस गया और 30 किलोमीटर तक घसीटता चला आया। हादसा रामगांव इलाके में हुआ। मामले की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। घटना गुरुवार की रात हुई।

लखमीपुर से अपनी भांजी को छोड़कर बाइक से वापस घर जा रहे नरेंद्र कुमार (35) की बाइक को तहसीलदार के सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि नरेंद्र कुमार पुत्र पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर का निवासी था। अपनी बाइक से लखीमपुर गोला अपनी भांजी को छोड़ने गए थे। वहां से लौटते समय थाना रामगांव के चौपाल सागर के पास नायब तहसीलदार की कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में नरेंद्र बाइक से गिरकर वाहन में फंस गए, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका।

ये भी पढ़ें:‘भोलेनाथ के दर्शन’ को संभल की मस्जिद में घुसने की कोशिश, भगवाधारी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:संभल में मिले मंदिर का ASI ने शुरू किया सर्वे, 5 तीर्थों, 19 कुओं की भी हुई जांच

सूचना मिलने पर रामगांव पुलिस ने वाहन का पीछा किया, लेकिन युवक करीब 30 किलोमीटर तक गाड़ी में फंसा रहा। अंततः नानपारा तहसील पहुंचने पर चालक ने वाहन रोका, तब तक नरेंद्र कुमार की मौत हो गई थी।

मामले को गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है। सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चालक पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में अन्य का नाम बढ़ाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में और सबूत इकट्ठा करने के लिए टोल प्लाजा और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:संभल MP पर 16 घंटे में 4 एक्शन, छापा, FIR, बत्ती गुल के बाद 1.91 करोड़ जुर्माना
ये भी पढ़ें:संभल में सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पर चला योगी का बुलडोजर, सीढ़ियां तोड़ी गईं
ये भी पढ़ें:सरकार बदलने दो, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे; बिजली अफसर को संभल MP के पिता की धमकी

वहीं, नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी ने कहा कि जिस वाहन में वह यात्रा कर रहे थे, उसके साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मारी होती तो कार पर कुछ नुकसान या खरोंच के निशान होते।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि हादसा किसी अन्य वाहन से हुआ हो और शव वहां से गुजरते समय कार में फंस गया हो। अवस्थी ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी कार के नीचे एक शव फंसा हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी तहसील पहुंचने के बाद हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।