Sambhal temple ASI officers started survey found mandir team also investigated 5 pilgrimage places संभल में मिले मंदिर का ASI के अफसरों ने शुरू किया सर्वे, 5 तीर्थों, 19 कुओं की भी टीम ने की जांच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal temple ASI officers started survey found mandir team also investigated 5 pilgrimage places

संभल में मिले मंदिर का ASI के अफसरों ने शुरू किया सर्वे, 5 तीर्थों, 19 कुओं की भी टीम ने की जांच

संभल के मुस्लिम इलाके में 46 साल बाद खुले कार्तिक महादेव मंदिर का पुरातात्विक विभाग (एएसआई) ने सर्वे शुरू कर दिया है। शुक्रवार को चार सदस्यीय टीम मंदिर का सर्वे करने पहुंची। इस टीम ने मंदिर के साथ ही यहां के 5 तीर्थों और 19 कुओं की भी जांच की है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on
संभल में मिले मंदिर का ASI के अफसरों ने शुरू किया सर्वे, 5 तीर्थों, 19 कुओं की भी टीम ने की जांच

संभल के मुस्लिम इलाके में 46 साल बाद खुले कार्तिक महादेव मंदिर का पुरातात्विक विभाग (एएसआई) ने सर्वे शुरू कर दिया है। शुक्रवार को चार सदस्यीय टीम मंदिर का सर्वे करने पहुंची। इस टीम ने मंदिर के साथ ही यहां के 5 तीर्थों और 19 कुओं की भी जांच की है। यह सर्वेक्षण कई घंटे तक चला है। फिलहाल कुल 24 क्षेत्रों का सर्वे किया गया है। इसकी रिपोर्ट जल्द ही डीएम राजेंद्र पैसिया को सौंपी जाएगी। डीएम ने भी मंदिर मिलने के बाद इसका एएसआई से सर्वे का फैसला लिया था। डीएम ने तब बताया था कि यह मंदिर 1000 साल पुराना हो सकता है।

शुक्रवार को डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि 4 सदस्यीय टीम ने सर्वे किया है। संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं की ASI द्वारा निगरानी की गई। जो नया मंदिर मिला है उसकी भी निगरानी की गई। सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला है। जो प्राचीन मंदिर खुला था उसका भी सर्वेक्षण किया गया। एएसआई अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी। कुल 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि इन सभी जगह की पैमाइश हमने पहले ही करा ली थी लेकिन एएसआई ने शुक्रवार को सर्वेक्षण किया। पेंसिया ने बताया कि इन कुओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप समेत 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि समेत पांच तीर्थ स्थलों का सर्वेक्षण किया गया।

संभल मंदिर और कुएं का सर्वे शुरू

गौरतलब है कि संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद संभल में प्रशासन-पुलिस के साथ सर्च अभियान चला रहा है। इस दौरान लोगों के अवैध अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं और बिजली चोरी की चेकिंग हो रही है। संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी शिकंजा कसा है। उनके घर बिजली चोरी पकड़ी गई है और अतिक्रमण भी तोड़ा गया है। इसी क्रम में खग्गुसराय इलाके में टीम को एक मंदिर दिखाई दिया था।

इसकी पड़ताल की तो पता चला कि यह मंदिर 1978 में हुए दंगे के बाद से बंद है। डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर के कपाट खुलवाए तो एएसपी श्रीश्चंद्र व सीओ अनुज चौधरी अंदर घुसे। मंदिर के बाहर कुआं भी था। जिसे खुदाई कर खुलवा दिया गया।

ये भी पढ़ें:संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिक महादेव मंदिर में उमड़े भक्त, दिनभर पूजा-अर्चना
ये भी पढ़ें:संभल MP पर 16 घंटे में 4 एक्शन, छापा, FIR, बत्ती गुल के बाद 1.91 करोड़ जुर्माना
ये भी पढ़ें:सरकार बदलने दो, तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे; बिजली अफसर को संभल MP के पिता की धमकी
ये भी पढ़ें:संभल के सपा सांसद के घर की कट गई बिजली, मंजूरी से ज्यादा था इस्तेमाल
ये भी पढ़ें:कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर में रहेगी पुलिस गार्द, बरामदे में बना कंट्रोल रूम
ये भी पढ़ें:संभल सांसद के यहां पुलिस संग पहुंची बिजली विभाग की टीम, लगाया गया स्मार्ट मीटर

इस मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित मिली थी। 46 साल बाद मंदिर के कपाट खुलने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में खुशी का माहौल है। भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया और हनुमान को चोला चढ़ाया गया।

डीएम ने कहा ऐतिहासिक मंदिर

मंदिर मिलने के बाद डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि पंडितों के मुताबिक यह ऐतिहासिक मंदिर कार्तिक महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो शास्त्रों में वर्णित संभल के 52 सराय, 68 तीर्थ और 19 कूप का हिस्सा है। पास में अमृत कूप भी स्थित है। ऐलान किया था कि इसकी खासियत के बारे में पुरातत्व विभाग से पता करवाया जाएगा। इसके लिए हमने पुरातत्तव विभाग को पत्र लिखकर कार्बन डेटिंग कराने को कहा है।