90 Bags of Peas Stolen from Grain Merchant s Warehouse in Kalpi गोदाम से 90 बोरी मटर चोरी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai News90 Bags of Peas Stolen from Grain Merchant s Warehouse in Kalpi

गोदाम से 90 बोरी मटर चोरी

Orai News - कालपी के गल्ला मण्डी परिसर में गल्ला व्यापारी के गोदाम से संदिग्ध परिस्थितियों में 90 बोरी मटर चोरी हो गई। व्यापारी ने जब गोदाम का ताला खोला तो पीछे का दरवाजा खुला पाया। पुलिस ने जांच शुरू की और चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 24 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
गोदाम से 90 बोरी मटर चोरी

कालपी। गल्ला मण्डी परिसर स्थित गल्ला व्यापारी की गोदाम से संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गई। चोर वहां से 90 बोरी मटर ले गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गल्ला मण्डी में व्यापारी की गोदामो से चोरी की घटना कोई नयी नहीं है बल्कि एक दो वर्ष के अन्तराल में ऐसी घटनाए घटित होती रहती है हालाकि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए मण्डी प्रशासन द्वारा आधा दर्जन सशस्त्र गार्ड भी रखे हैं जो दिन रात मण्डी परिसर की सुरक्षा करते हैं लेकिन गल्ला चोरी का सिलसिला रूक नहीं रहा है और बुधवार सुबह फिर गल्ला का थोक कारोबार करने वाली फर्म योगेन्द्र सिंह सुरेश सिंह की गोदाम से 90 बोरी मटर चोरी हो गई है। व्यापारी के अनुसार सुबह जब आढत का ताला खोला तो उनकी गोदाम का पीछे के दरवाजे की कुंडी खुली मिली तथा ताला टूटा मिला तो शक होने पर बाहर निकल कर देखा तो गोदाम के पीछे स्थित मण्डी समिति की चहारदीवारी के पास मटर की 10-12 बोरी रखी थी पास ही फर्म की गुल्लक भी पड़ी थी जिस पर उन्होने उस पार देखा तो वँहा भी बड़ी मात्रा में मटर जमीन पर फैला पड़ा था और कुछ बोरी भी पड़ी थी जिस पर उन्हें गोदाम से चोरी होने का शक हुआ और गोदाम को देखा तो वहां से मटर की लगभग 90 बोरी गायब थी। चोरी की पुष्टि होने के बाद व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया था। मण्डी परिसर स्थित गोदाम में चोरी की जानकारी पर मौके पर आई पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता लगा कि चोर मटर को ट्रैक्टर ट्राली या कोई अन्य चार पहिया वाहन में लेकर गये हैं जिसके निशान चहार दीवारी के पास मौजूद है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहँस तिवारी के अनुसार गोदाम का अन्दर का ताला तोड़कर चोरो ने घटना को अंजाम दिया है लेकिन मुख्य दरवाजे पर ताला लगा होने के बाद गोदाम में दाखिल कैसे हुए यह यक्ष प्रश्न बन गया है। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस को तहरीर भी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।