Bride Faces Domestic Violence Over Dowry Demand Seeks Justice दहेज लोभियों ने महिला को मारपीट कर किया घायल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsBride Faces Domestic Violence Over Dowry Demand Seeks Justice

दहेज लोभियों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

Orai News - उरई में साधना नाम की महिला ने दहेज न मिलने पर अपने ससुराली जनों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है। उसने शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा अनसुनी का सामना किया। अंत में, उसने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
दहेज लोभियों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

उरई। दहेज न मिलने पर ससुराली जनों ने महिला के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कुठौंद थाने में की। लेकिन उसकी पुलिस ने एक न सुनी इसके चलते उसने शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आप बीती बताई। कुठौंद थाना के ग्राम सुरावली निवासी महिला साधना पत्नी अजय ने एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के चलते अधिक दान दहेज देकर उसकी शादी अजय निवासी सुरावली के साथ विवाह किया था कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलने लगा लेकिन उसके बाद सास ससुर जेठ और जेठानी नंद समेत उसको परेशान करने लगे और उल्टा सीधी डांट फटकार कर उसके साथ पिटाई करने लगे जिससे पीड़ित होकर उसने एक प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया लेकिन थाना पुलिस ने उसकी कुछ भी नहीं सुनी जब वह घर पहुंची तो उसके पति अजय समेत सभी ससुराली जनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।

जिसके चलते वह घायल हो गई। उसकी आंखों में घूसे मारे जिसके चलते वह घायल होकर वहीं गिर पडी जब इसकी सूचना उसके पिता को हुई तो पीड़ित पिता ने मौके पर पहुंचकर उसको बचाया और अस्पताल ले गए। इसके बाद उसने एसपी दुर्गेश कुमार से मांग की है कि ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे इन दहेज के लोभियों और किसी के साथ ऐसी हरकत ना कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।