अब कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा कद, बनेंगे मंडल अध्यक्ष
Orai News - उरई में कांग्रेस ने खोया जनाधार वापस लाने के लिए नई रणनीति बनाई है। दिल्ली में जिलाध्यक्षों की बैठक में कार्यकर्ताओं का महत्व बढ़ाने और टिकट चयन में विशेष प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। पार्टी को...

उरई। खोये हुए जनाधार को वापस लाने की दिशा में कांग्रेस ने अब नए सिरे से ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है। दिल्ली में हुई विभिन्न राज्यों के जिलाध्यक्षों की मीटिंग में संगठन को नई धार देने पर मंथन हुआ। कई अहम फैसले भी लिए गए। इसमें बूथ व ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं का कद बढ़ाने के साथ ही उन्हें अहम भूमिका में रखा जाएगा। और तो और जिलाध्यक्षों को टिकटों के चयन पैनल में विशेष वरीयता मिलेगी। हालांकि दिल्ली से लौटने के बाद संगठन के जिम्मेदारों ने हाईकमान से मिले बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे लोगों की तलाश की जा रही हैं, जो लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं या फिर नए चेहरे हैं।
जालौन ही नहीं, बुंदेलखंड में पिछले कई सालों से कांग्रेस की हालत पतली है। 10, 15 साल पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो दो एक जगहों को छोड़कर जिपं से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव, हर जगह हार का मुंह देखना पड़ा। इतना ही नहीं, जिले में नगर पंचायत, नगर पालिकाओं के चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन सम्मानजनक नहीं रहा। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते हाईकमान ने संगठन पर अब मंथन तेज कर दिया है। स्थानीय पार्टी के जानकारों की मानें तो चार दिन पहले नई दिल्ली में जो यूपी, बिहार, एमपी, बंगाल समेत विभिन्न राज्यों के जिलों से पार्टी के जिलाध्यक्ष बुलाए थे, इसमें शामिल हुए सांसद व पार्टी नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बताया गया है कि अभी ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। उसके लिए अब मंडल अध्यक्ष बनाए जाएंगे। युवाओं को विशेषकर तरजीह दी जाएगी।इतना ही नहीं, जहां पर कार्यालय हैं, उनको डवलप किए जाने की तैयारी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह सेंगर का कहना है कि दिल्ली में बैठक तो हुई है। कुछ नए दिशा निर्देश भी मिले है। हालांकि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसी पर जिला स्तरीय संगठन द्वारा जोशखरोश के साथ काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।