Demand for Drinking Water Facility at Ancient Saraswati Mata Temple in Jalaun गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था न होने से दर्शनार्थी परेशान, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDemand for Drinking Water Facility at Ancient Saraswati Mata Temple in Jalaun

गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था न होने से दर्शनार्थी परेशान

Orai News - जालौन के प्राचीन सरस्वती माता मंदिर में श्रद्धालुओं को गर्मी में पेयजल की कमी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोकतंत्र सेनानी और भक्तों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर शीतल जल की व्यवस्था कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 14 May 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी के मौसम में पेयजल की व्यवस्था न होने से दर्शनार्थी परेशान

जालौन। संवाददाता कोतवाली रोड स्थित नगर के एकमात्र प्राचीन सरस्वती माता मंदिर पर गर्मी के मौसम में पेयजल की उचित व्यवस्था न होने से दर्शनार्थी परेशान होते हैं। लोकतंत्र सेनानी के साथ सभसदों व भक्तों ने पालिकाध्यक्ष व ईओ को ज्ञापन सौंपकर दर्शनार्थियों के लिए शीतल जल की व्वस्था कराने की मांग की है। लोकतंत्र सेनानी निरंजनलाल माहेश्वरी के साथ सभासद ललित कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार, सरला दोहरे समेत भक्त सुशील माहेश्वरी, अनुराग मिश्रा, निखिल सेंगर, दिव्यांशु, देवराज सिंह, रिंकू गुप्ता, अमित पाल, बृजकिशोर, रामजी, रमेशचंद्र, अनिल सोनी ने पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल व ईओ सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कि सरस्वती माता मंदिर पर श्रद्धालु विशेष अवसरों, त्योहारों और नियमित पूजन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

गर्मी के मौसम में जब तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, तब श्रद्धालुओं को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने मंदिर में आस्था और नगर की सांस्कृतिक पहचान को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की आवश्यकता जताई। कहा कि यदि मंदिर में शुद्ध व ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए, तो इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि नगर पालिका द्वारा मंदिर में वाटर कूलर की व्यवस्था कर दी जाए, तो यह सुविधा लंबे समय तक उपयोगी सिद्ध होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।