Farmers in Gulabpura Face Drainage Issues Amidst Rainy Season गुलाबपुरा में किसानों को जल निकासी की समस्या का करना पड़ रहा सामना, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsFarmers in Gulabpura Face Drainage Issues Amidst Rainy Season

गुलाबपुरा में किसानों को जल निकासी की समस्या का करना पड़ रहा सामना

Orai News - जालौन के ग्राम गुलाबपुरा में किसानों को जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नाले की पुलिया टूटने और झाड़ियों के घने उगाव के कारण खेतों का पानी नहीं निकल पा रहा। किसानों ने जिलाधिकारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 14 May 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
गुलाबपुरा में किसानों को जल निकासी की समस्या का करना पड़ रहा सामना

जालौन। संवाददाता तहसील क्षेत्र के ग्राम गुलाबपुरा में किसानों को जल निकासी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव से लगे नाले की पुलिया टूटने और नाले में बेशरम झाड़ियों के घने उगाव के कारण बरसात के मौसम में खेतों का पानी निकल नहीं पाता, जिससे फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है। इस समस्या को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर जल्द समाधान की मांग की है। गुलाबपुरा निवासी किसान हिम्मतराम, भारत, रमेश आदि ने डीएम को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके खेतों के पास से होकर एक मुख्य नाला गुजरता है, जो गुलाबपुरा से गनूपुरा तक बना है।

किसानों ने बताया कि इस नाले पर तीन स्थानों पर ढोल डालकर पुलियां बनाई गई थीं, ताकि किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें और बरसात के पानी की निकासी भी होती रहे। लेकिन बीते तीन वर्षों से इन ढोलों की हालत खराब है और सभी पुलियां धंस चुकी हैं। इसके चलते खेतों तक पहुंचने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा नाले में अत्यधिक मात्रा में बेशरम झाड़ियां उग आई हैं, जिससे नाले की सफाई नहीं हो पा रही है और जल निकासी पूरी तरह बाधित हो चुकी है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते इन झाड़ियों को नहीं हटाया गया और पुलियों की मरम्मत नहीं की गई, तो आगामी बरसात में खेतों में पानी भर जाएगा और फसलें चौपट हो जाएंगी। साथ ही खेतों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा। ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि नाले में उगी बेशरम झाड़ियों को कटवाया जाए और क्षतिग्रस्त पुलियों को तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि बारिश से पहले जल निकासी की समस्या हल हो सके और किसान चैन से खेती कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।