कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्नातक की परीक्षाएं निपटी
Orai News - कदौरा। संवाददाता स्व. गफूर खान महाविद्यालय व हाजी अनीस खान महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्नातक की परीक्षाएं हो गई। स्व गफूर खान महाविद्

कदौरा, संवाददाता। स्व. गफूर खान महाविद्यालय व हाजी अनीस खान महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्नातक की परीक्षाएं हो गई। स्व गफूर खान महाविद्यालय में बीए, बीएसी, बीकॉम, एमए की परीक्षाएं जारी है। आरएस महाविद्यालय बागी, अरविंद्र माधुरी तिवारी महाविद्यालय आटा, कालपी कॉलेज कालपी आदि का परीक्षा केंद्र बना हुआ है। 198 छात्र छात्राओं को परीक्षा देनी थी, जिसमे 196 छात्र छात्राएं शामिल हुए। हाजी अनीस खान महाविद्यालय में बीए,बीएससी,की परीक्षाएं सम्पन्न कराई जा रही है। जिसमें 315 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। सुभाष दिवेदी, जियाउद्दीन, प्रवीण, निजाम खान, प्रवीण कुमार, संगीता पाल, मनाली त्रिपाठी, मो अहमद, वीरेंद्र यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।