आतंकी हमले के विरोध में गल्ला मंडी बंद कर व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च
Orai News - कोंच। गल्ला व्यापारियों ने पहलगाम घटना को लेकर सोमवार को गल्ला मंडी बंद आतंकी हमले के विरोध में गल्ला मंडी बंद कर व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च

कोंच। गल्ला व्यापारियों ने पहलगाम घटना को लेकर सोमवार को गल्ला मंडी बंद कर निर्दोष लोगों की मौत को लेकर गुस्से का इजहार किया और कैंडिल मार्च निकाल भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गल्ला व्यापारियों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरोध में मार्च निकालते हुए सरकार से कहा है िक बर्बरता पूर्ण घटना की हम सभी व्यापारी निंदा करते हैं और पाकिस्तानी आतंकियों को उनके किये की कठोरतम सजा दिलाये जाने की मांग करते है। यह विरोध मार्च गल्ला मंडी परिसर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग होते हुए मार्कण्डेश्वर तिराहा पहुंचा और वहां से पुनः वापिस होकर गल्ला मंडी परिसर में आकर समापन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।