Municipality Cracks Down on Illegal Banners and Posters in Kalpi अब बिना भुगतान नहीं लगा सकेंगे बैनर-पोस्टर, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMunicipality Cracks Down on Illegal Banners and Posters in Kalpi

अब बिना भुगतान नहीं लगा सकेंगे बैनर-पोस्टर

Orai News - कालपी नगर में अब बिना भुगतान के बैनर-पोस्टर नहीं लगे सकेंगे। पालिका परिषद ने अवैध होर्डिंग्स हटाने का अभियान चलाया। ठेकेदार ने शिकायत की थी कि कई बैनर शुल्क जमा नहीं किए गए हैं। अधिशाषी अधिकारी ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 21 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
अब बिना भुगतान नहीं लगा सकेंगे बैनर-पोस्टर

कालपी। नगर में अब बिना भुगतान बैनर-पोस्टर नहीं लगा सकेंगे। रविवार को पालिका परिषद की टीम ने अभियान चला उन्हें हटा दिया। नगर सीमा में बैनर-पोस्टर के माध्यम से शुभकामना संदेश और प्रचार प्रसार करने के लिए पालिका परिषद टैक्स वसूलती है। जिसके लिए प्रतिवर्ष किसी फर्म को ठेका दिया जाता है। जिसके तहत इस वर्ष यह ठेका काफी मंहगा उठा है। ठेका लेने वाली फर्म ने पालिका प्रशासन से शिकायत की थी कि बड़ी संख्या में ऐसे बैनर-पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर लगे है, जिन्होनें निर्धारित शुल्क जमा नहीं किया है और शायद इसी के चलते रविवार को पालिका टीम ने अवैध होर्डिंग्स व बैनर पोस्टर हटाने का अभियान शुरू किया, पालिका टीम ने बगैर भुगतान लगे बैनर पोस्टरों को मुन्ना फुल पावर चौराहे, दुर्गा मंदिर और अमलतास तिराहा सहित अन्य स्थानों पर लगी होर्डिंग को हटाया। हालांकि टीम को कई स्थानो पर विरोध का भी सामना करना पड़ा था। ठेकेदार मोहसिन खान के अनुसार इस बार नगर में प्रचार प्रसार का ठेका प्रतिस्पर्धा होने के चलते काफी मंहगा हो गया है, इसलिए अब नगर सीमा मे जो भी होर्डिग्स अथवा प्रचार सामग्री लगेंगी उसका शुल्क देना पड़ेगा। इसके लिए नगर में 50 स्थान चिन्हित हैं। अधिशाषी अधिकारी अवनीश शुक्ला के अनुसार नगर में बगैर शुल्क जमा किए प्रचार प्रसार की सामग्री नही लगाई जा सकती है और इसी के अनुपालन के लिए ही रविवार को यह अभियान चलाया गया है। उन्होने सभी लोगों से आग्रह किया है कि कि वह क्षति से बचना चाह रहे हैं तो बगैर शुल्क जमा किये नगर में किसी भी तरह की प्रचार सामग्री न लगाए अन्यथा की स्थित मे हटा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।