Painter Dies After Falling While Painting at Kasturba Residential Girls School विद्यालय में पुताई कर रहा युवक गिरा, मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPainter Dies After Falling While Painting at Kasturba Residential Girls School

विद्यालय में पुताई कर रहा युवक गिरा, मौत

Orai News - कालपी में कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में पुताई करते समय एक पेंटर की गिरने से मौत हो गई। घटना के समय पेंटर छज्जे से नीचे उतर रहा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 14 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में पुताई कर रहा युवक गिरा, मौत

कालपी। कोतवाली क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत छौंक में शनिवार शाम पुताई करते समय गिरने से पेंटर की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब काम खत्म होने के बाद पेंटर छज्जे से नीचे उतर रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उरई के नया रामनगर अजनारी रोड निवासी 28 वर्षीय दिनेश मामा के बेटे संदीप के साथ पुताई करता था। इन दिनों काम कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय उच्चीकृत छौंक में चल रहा था। शनिवार को दोनों पुताई कर रहे थे। पूरे भवन की पुताई होने के बाद आखिरी काम चल रहा था। देर शाम दिनेश दूसरी मंजिल पर चढ़कर रेलिंग की पुताई के लिए छज्जे पर उतर रहा था। तभी उसका हाथ फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। संदीप व स्कूल लेखाकार रचना व वार्डेन रेवती कुमारी उसे इलाज के लिए तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचीं। जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना के बाद पत्नी कोमल व सात वर्षीय पुत्री कुमकुम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। भाई उदयभान ने बताया दिनेश उरई में ही संदीप के साथ रहता था अभी पत्नी मायके गई हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।