Power Outage Causes Protests in Konch After Storm Damage 48 घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप, सड़क की जाम, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPower Outage Causes Protests in Konch After Storm Damage

48 घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप, सड़क की जाम

Orai News - कोंच में गुरुवार रात आई आंधी से बिजली पोल गिरने के कारण बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। 48 घंटे तक बिजली न मिलने पर स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और पिंडारी-पहाड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस और बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 7 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
48 घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप, सड़क की जाम

कोंच। कोंच में गुरुवार रात आई आंधी से बिजली पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। लगभग 48 घंटे से इलाकाई लोग परेशान हैं। चार दिन बाद भी टूटे पोल न बदले जाने से शनिवार को इलाकाई लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने पिंडारी-पहाड़गांव मार्ग पर जाम लगा दिया और एक घंटे तक जमकर नारेबाजी की। जाम और हंगामे की सूचना पर मौके पहुंचे कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय ने लोगों को समझाया तब लोग शांत हुए। मार्ग पर करीब एक घंटे तक वाहन जाम फंसे रहे। शनिवार की रात को इलाकाई लोगों और महिलाएं ने पिंडारी पहाड़गांव मार्ग को अवरुद्ध कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाना कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे तक लगे जाम में वाहन चालक परेशान हो गए। कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय द्वारा समझाने पर इलाकाई लोगों ने जाम खोला। जेई अंकित साहनी ने बिजली विभाग की टीम को बुलाकर पोल लगवाकर बिजली चालू कराई।

बिजली आपूर्ति ठप्प रहने पर भड़के थे लोग

कोंच। मालवीय नगर में 48 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप्प रही जिसके चलते नवरात्र पर्व पर लोगों को पानी की भारी परेशानी उठानी पड़ी और वे भड़क उठे।जिसके चलते लोग सड़कों पर उतर आए।

पुलिस ने मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को किया शांत

कोंच। जाम लगाए लोगों के उग्र तेवर देखकर उन्हें समझाना बिजली विभाग के कर्मचारियों के बस में नहीं था। नाराज़ लोगों के तेवर देखकर वहां मौजूद कोतवाल विजय कुमार पाण्डेय ने जनता से कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो जाती तब तक वो और बिजली विभाग के अधिकारी यही रहेंगे।ये बात सुन लोगों का ग़ुस्सा शांत हो गया और जाम खुल गया।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।