Ramadan Blessings Quran Recital and Iftar Celebration in Kalpi देश की तरक्की, खुशहाली तथा बुरे कामों से तौबा करने की दुआ मांगी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRamadan Blessings Quran Recital and Iftar Celebration in Kalpi

देश की तरक्की, खुशहाली तथा बुरे कामों से तौबा करने की दुआ मांगी

Orai News - कालपी। संवाददाता 28 दिन में तरावीह में नमाजियों को कुरान पाक सुनाकर मुकम्मल किया

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 30 March 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
देश की तरक्की, खुशहाली तथा बुरे कामों से तौबा करने की दुआ मांगी

कालपी। संवाददाता 28 दिन में तरावीह में नमाजियों को कुरान पाक सुनाकर मुकम्मल किया गया तथा रोजा इफ्तार के अलावा देश की तरक्की व खुशहाली तथा बुरे काम से दूर रहने की नसीहत दी तथा तरावीह पढ़ाने वाले ईमाम हाफिज शहवाज को पूर्व चेयरमैन कमर अहमद की ओर से नगदी व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

नगर के कागजीपुरा स्थित पूर्व चेयरमैन कमर अहमद के आवास के समीप बनी मस्जिद में रमजान माह में 28 दिन की तरावीह में नमाजियों को कुराआन पाक सुनाकर इमाम हाफिज शहवाज पाक महिना रमजान पर देश की तरक्की, खुशहाली तथा बुरे कामों से तौबा करने की दुआ मांगी तथा रोजा इफ्तार किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन कमर अहमद ने इमाम हाफिज शहवाज को नगद धनराशि, पहनने का कपड़ा तथा अन्य उपहार भेंट किये तथा नमाजियों ने भी नजराना दिया। इस दौरान कारी एहसान,कारी सलीम,शहीद अहमद,जमाल अहमद,अजहर बाबा,इम्तियाज समेत बड़ी संख्या में मौलाना इमाम व नमाजी मौजूद रहे।वही दूसरी ओर 27 दिन में तरावीह में नमाजियों को दारूल उलूम गौसिया मजीदिया मदरसे के हाफिज जमाल रजा ने मस्जिद में नमाजे तरावीह पढ़ाकर कुराआन पाक सुनाकर मुकम्मल किया तथा 8 बच्चों द्वारा 8 मस्जिदों में तरावीह पढ़ाई तथा एक महफ़िल में तकरीर करते हुये प्रिंसिपल मुफ्ती तारिक बरकाती ने रमजान माह को बरकत वाला मुबारक महिना बताया तो वही हाफिज इरशाद अशर्फी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की हौसला अफजाई की तथा इमाम नजराना पेश किया।इस दौरान हाफिज फ़ैज़ रजा, असलम पाटू,अजमेरी राईन,बब्बू सुनार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।