घरों में लगे मीटर बने शोपीस, बिजली को तरस रहे लोग
Orai News - कोंच में जुवैदा मस्जिद के पास रहने वाले लोगों ने बिजली कनेक्शन में लापरवाही को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले उन्होंने कनेक्शन के लिए पैसा जमा किया था और मीटर भी लग गए...

कोंच। आराजी लाइन दोहर इलाके में जुवैदा मस्जिद के पास रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन देने में लापरवाही की जा रही है। पैसा जमा होने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। जबकि घरों के बाहर मीटर लगा दिए गए हैं जो शोपीस बनें हैं। लाइन नहीं खींची जा रही है। कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को कई बार पत्र भी लिखे जा चुके हैं, फिर भी अनदेखी की जा रही है। आहत होकर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि साहेब हम लोगों का पैसा जमा है, फिर भी विभाग उनके घरों की बिजली आपूर्ति शुरू नहीं कर रहा है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को आराजी लाइन दोहर जुवैदा मस्जिद के पास रहने वाले उपभोक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले उन लोगों ने बिजली कनेक्शन लिए थे, पैसा जमा कर दिया था और उनके घरों के बाहर बिजली विभाग ने मीटर लगा दिए हैं फिर भी बिजली पोल से उनके घरों की लाइन नहीं जोड़ी जा रही है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में छोटी बाई, नफीसा,साबिरा,बेबी, और मुन्नी सहित तमाम उपभोक्ता ज्ञापन सौंपते समय मौजूद रहे। एसडीएम ने विभाग को उपभोक्ताओं की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।