SDM Conducts Surprise Inspection of Wheat Purchase Centers in Madhaugadh गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम ने देखी व्यवस्थाएं, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSDM Conducts Surprise Inspection of Wheat Purchase Centers in Madhaugadh

गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम ने देखी व्यवस्थाएं

Orai News - माधौगढ़ में एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों का पंजीकरण कर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने के निर्देश दिए। इस वर्ष 20841 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 13 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम ने देखी व्यवस्थाएं

माधौगढ़। तहसील क्षेत्र में खुले गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें केन्द्र प्रभारियों को किसानों का पंजीयन कर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने के निर्देश दिए। तहसील क्षेत्र में खुले 11 गेहूं क्रय केंद्रों का एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि पिछले वर्ष 11 गेहूं क्रय केंद्रों में 12 अप्रैल तक 7411 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई थी।इस बार क्रय केंद्रों में 20841क्विंटल यानि लगभग तीन गुनी गेहुं की तुलाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया जिसका मुख्य कारण किसानों की पंजीकरण भूमि व नाम का सत्यापन, गेहूं क्रय के बाद भुगतान,तथा गेहूं के उठान पर काम किया जाना है। उन्होंने किसानों से अपील की किसी भी तरह की परेशानी पर जानकारी दें ,जिससे शीघ्र समस्या का समाधान किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।