iPhone 16 जैसे लुक में आ रहा OnePlus का नया मिड-रेंज 5G फोन, 7100mAh बैटरी से भी होगा लैस
वनप्लस जल्द मिड-रेंज में अपना अगले फोन OnePlus Nord CE 5 को पेश करने वाला है। अब एक फ्रेश लीक में फोन का डिज़ाइन सामने आया है जिससे पता चलता है कि नया फोन आईफोन 16 जैसा दिखेगा:

वनप्लस अपने अगले मिड-रेंज स्मार्टफोन - वनप्लस नॉर्ड सीई 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है और अब एक ताजा लीक से फोन का डिज़ाइन सामने आया है। यह डिज़ाइन फोन के पीछे का है। नए OnePlus Nord CE 5 में नॉर्ड सीई 4 की तुलना में कई सारे अपग्रेड देखने को मिलेंगे। Nord CE 5 का लुक पीछे से बिलकुल आईफोन 16 जैसा दिख रहा है। एलईडी फ्लैश यूनिट कैमरा मॉड्यूल के बाहर है। इसका कैमरा मॉड्यूल iPhone 16 के लेआउट से काफ़ी मिलता-जुलता है।
OnePlus Nord CE 5 के लॉन्च डेट और कीमत (लीक)
वनप्लस नॉर्ड सीई 5 के भारत में मई 2025 में आने की उम्मीद है और इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम होने की संभावना है। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीई 4 को पिछले साल अप्रैल में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स (लीक)
नॉर्ड CE 5 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले होगा। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिप के साथ आ सकता है जो ओप्पो रेनो 13 प्रो और रियलमी P3 अल्ट्रा जैसे फोन में भी दिखाई दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली बैटरी हो सकती है।
क्योंकि नॉर्ड CE 5 में 7100mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है, जो नॉर्ड CE 4 पर मिलने वाली 5,500mAh बैटरी के मुकाबले बहुत बड़ी है और 80W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी तकनीक है जो के डिज़ाइन को पतला रखने में मदद करती है। नए फोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज, एक हाइब्रिड सिम स्लॉट और एक सिंगल-स्पीकर सेटअप हो सकता है।
कैमरे की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड सीई 5 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT600 या IMX882 मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर शामिल होने की बात कही गई है। फोन के Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।