लग्न में खाने को लेकर चले लाठी डंडे,दो घायल
Sambhal News - सौंधन, संवाददाता।कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में मंगलवार शाम गांव निवासी छोटे प्रजापत

कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में मंगलवार शाम गांव निवासी छोटे प्रजापत के बेटे की लगन समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें संभल के कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट मोहल्ले से लगन लेकर पहुंचे लोगों में से सतीश नाम के युवक ने खाने को लेकर हलवाई से गली गलोच शुरू कर दी।जिसका विरोध गांव निवासी हलवाई कल्लू सक्सैना ने किया तो। सतीश आग बबूला हो गया। और खाना बना रहे हलवाई की तेल से भरी कढ़ाई पलट दी। जिसके बाद दोनों पक्षों से लाठी डंडे शुरू हुआ। काफी देर तक चले लाठी डंडों से अफरा तफरी मच गई।वहीं उसके सतीश व साथी रामसेवक ने बीच बचाव करने आए गांव निवासी बब्लू प्रजापत ब राजू को मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर डायल 112 पहुंची लेकिन हंगामा कर रहे दोनों युवक मौके से भाग गए। वहीं पुलिस ने एक युवक को पड़कर थाने ले गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।