गर्मी में कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ी
Orai News - उरई। गर्मी और तेज धूप के साथ शहर से गांव तक कुलर की दुकानें गर्मी में कूलर और पंखों की डिमांड बढ़ी

उरई। गर्मी और तेज धूप के साथ शहर से गांव तक कुलर की दुकानें सज गई हैं और अवसर का लाभ उठाने के लिए इन दुकानों में कूलर, पंखे सड़क तक सजाकर रखे गए है, ताकि अधिक से अधिक लोग आकर्षित होकर इनकी खरीददारी कर सकें। दूसरा यह कि शादी-ब्याह की सहालग के चलते भी इनकी मांग बढ़ी हुई है। और लोग इनको खरीद रहे हैं सबसे ज्यादा प्लास्टिक के कूलरों की मांग बढ़ गई है। गर्मी के मौसम में मौसमी बाजार पूरी तरह सज-धजकर गर्म हो जाती है। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर पंखों की बिक्री निश्चित रूप से बढ़ जाती है और इनकी खरीददारी करने बाले खरीददारों की संख्या में भी खासा इजाफा हो जाता है। इस समय शहर में कूलर पंखें की एक सैकड़ा से अधिक दुकानें हर गली चौराहे पर सजी मिल जायेंगी। इनमें से कुछ ब्रांडेड कम्पनियां अपने कूलर-पंखों के अपने नये-नये ब्रांड प्रस्तुत करने के लिए भी सड़क तक सजाकर रखते हैं ताकि लोग आकर्षित हो सकें। इसके अलावा शादी विवाह की सहालग का सीजन भी चल रहा है। जिसमें उपहार के लिए कूलर पंखों की मांग भी प्राथमिकता में रहती है। इसलिए इनकी खरीददारी में भी खासी वृद्धि हो जाती है। ब्रांडेड कम्पनियों की तुलना में लोकल कम्पनियों व स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार कूलर की बिक्री कुछ ज्यादा ही रहती है। इसी प्रकार पंखों में भी लोगों की पहली पसंद ब्रांडेड कम्पनियों के रहते हैं। कुल मिलाकर सीजन में आकर्षक ढंग से सजी धजी कूलर पंखों की दुकानें लोगों को निसंदेह रूप आकर्षित करती हैं और अपनी जरूरत के मुताबिक लोग खरीददारी भी कर रहे हैं। इस समय कुछ प्लास्टिक बॉडी से युक्त आकर्षक मॉडल के कूलर भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहे हैं। इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि इनमें करंट जैसे उतरने का खतरा बिल्कुल ही नहीं रहता और इस समय यह विविध आकर्षक मॉडलों में बाजार की शोभा बढ़ा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।