संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत
Orai News - कस्बा आटा में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह शराब के नशे में गिर गया था। पत्नी के मायके वालों के साथ विवाद के बाद, पति की शराब पीकर पत्नी से बहस करते समय अचानक...

आटा। संवाददाता। कस्बा आटा निवासी एक अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में वह गिर पड़ा था। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार की रात आटा थानां क्षेत्र के कस्बा निवासी लाला व उसकी पत्नी में विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी के मायके वालों ने उसके लड़के के साथ मारपीट की थी। इसके बाद विवाद शांत हो गया। देर रात पति शराब के नशे में पत्नी से विवाद करने लगा। अचानक उसकी मौत हो गई। वही परिजनों ने बताया कि उसकी गिरकर मौत हुई है।
फिलहाल पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।