Tractor Accident in Jalaun Disrupts Traffic Driver Injured सड़क पर पलटा ट्रैक्टर, यातायात हुआ प्रभावित, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTractor Accident in Jalaun Disrupts Traffic Driver Injured

सड़क पर पलटा ट्रैक्टर, यातायात हुआ प्रभावित

Orai News - जालौन में एक ट्रैक्टर पलटने से यातायात प्रभावित हुआ। दूसरी ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने कट मारने की कोशिश की, जिससे चालक को ट्रैक्टर घुमाना पड़ा और वह पलट गया। चालक को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने जेसीबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर पलटा ट्रैक्टर, यातायात हुआ प्रभावित

जालौन। जालौन से जा रहे ट्रैक्टर को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने कट मार दिया। कट से बचने के चक्कर में दूसरा ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने के कारण यातायात प्रभावित हुआ और चालक घायल हो गया। जेसीबी के माध्यम से पलटे हुए ट्रैक्टर को हटाया गया। सिरसा दोगढ़ी निवासी अभय प्रताप सिंह उर्फ बाबा ठाकुर अपने जालौन स्थित घर में सोमवार को आए थे। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे वह ट्रैक्टर व ट्राली लेकर घर वापस जा रहे थे। बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर में स्थित पुलिया के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक कट मार दिया। कट से बचने के लिए चालक ने ट्रैक्टर को तेजी से घुमाया। लेकिन अनियंत्रित ट्रैक्टर, ट्राली समेत सड़क पर पलट गया। ट्रेक्टर व ट्राली पलटने के कारण चालक को मामूली चोटें आईं है। ट्रैक्टर व ट्राली सड़क पर पलट जाने के कारण लगभग एक घंटे तक बंगरा मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मदनपाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर जेसीबी को बुलाया और सड़क पर पड़े ट्रैक्टर व ट्राली को हटवाया। ट्रेक्टर व ट्रॉली के सड़क से हटने के बाद यातायात सुचारू हो सका। उधर, कड़ी धूप में बड़े वाहन रूकने के कारण उसमें सवार लोगों को परेशानी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।