मासूम की कुएं में गिरकर हुई मौत घटना में प्रशासन में घर वालों को दी चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता
Orai News - माधौगढ़ में एक मासूम का कुंए में गिरने से निधन हो गया। घटना 19 मार्च की रात गोहन थाना क्षेत्र के पड़कुला में हुई। मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा योजना के तहत एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने चार लाख रुपये की...

माधौगढ़, संवाददाता। मासूम का कुंए में गिर कर मौत हो जाने पर एसडीएम ने दैवीय आपदा योजना के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की। गोहन थाना क्षेत्र के पड़कुला में बीती 19 मार्च की रात रामदास प्रजापति अपने नाती का जन्मदिन मना रहे थे। मध्य प्रदेश के दतिया के मोहल्ला सिद्धार्थ कॉलोनी निवासी नागेंद्र प्रजापति का पुत्र जतिन 5 कुंआ में गिर गया था, जिससे मौत हो गई थी।दैवीय आपदा योजना के तहत एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने मृतक के पिता नागेन्द्र प्रजापति को चार लाख रुपये की सहायता प्रदान की है। इस दौरान लेखपाल आदित्य कुमार,राजा साहब सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।