साफी से फांसी लगाकर युवक ने दी जान
Orai News - सिरसाकलार के ग्राम कोड़ा किरराई में 26 वर्षीय विकास चंदेल ने पत्नी से झगड़े के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने 10 माह पहले प्रेम विवाह किया था। शव नलकूप के पास पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव...

सिरसाकलार। संवाददाता थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ा किरराई में शुक्रवार रात युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घर के बाहर नलकूप के पास साफी से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक ने 10 माह पहले ही प्रेम विवाह किया था और खुदकुशी की वजह पत्नी से हुआ झगड़ा बताया जा रहा है। सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ा किरराई निवासी 26 वर्षीय विकास चंदेल गांव में खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 10 माह पहले उसने पूजा देवी से प्रेम विवाह हुआ था। बताया गया कि शुक्रवार को घर पर किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था शुक्रवार की देर शाम घर से खेत की रखवाली करने के लिए अपने नलकूप पर गया था थोड़ी देर बाद वो नलकूप के पास पेड़ पर अंगोछे से फंदा लगाकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई । आसपास खेत पर काम कर रहा है किसानों द्वारा उसके घर पर सूचना दी गई। पिता राजेंद्र चंदेल ने मौके पर पहुंचकर शव लटका देखा उनके हाथ पैर फूल गए। मौके पर पहुंचे नियामतपुर चौकी इंचार्ज शिवम सिंह ने मामले की जांच कर ग्रामीणों की सहायता से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।