Tragic Suicide of 45-Year-Old Man in Bhagora Family Dispute Suspected ससुराल से लौट रहे अधेड़ ने रास्ते में फांसी लगाकर की खुदकुशी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Suicide of 45-Year-Old Man in Bhagora Family Dispute Suspected

ससुराल से लौट रहे अधेड़ ने रास्ते में फांसी लगाकर की खुदकुशी

Orai News - सिरसाकलार। जोल्हुपुर मदारीपुर मुख्य सड़क किनारे ग्राम भगोरा के बाहर एक खेत में ससुराल से लौट रहे अधेड़ ने रास्ते में फांसी लगाकर की खुदकुशी

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल से लौट रहे अधेड़ ने रास्ते में फांसी लगाकर की खुदकुशी

सिरसाकलार। जोल्हुपुर मदारीपुर मुख्य सड़क किनारे ग्राम भगोरा के बाहर एक खेत में अधेड़ का शव साफी से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर मौके पर पुलिस व परिजन पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती छानबीन में पता चला कि अधेड़ अपनी ससुराल से लौट रहा था जहां उसकी पत्नी से विवाह हुआ था। भगोरा निवासी 45 वर्षीय यशपाल सिंह बुंदेला अपने भाइयो से अलग रहकर खेती बाड़ी कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था। 5 दिन पहले यशपाल अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ उसकी ससुराल रसूलपुर जनपद कानपुर देहात में शादी समारोह में गया था।

जहां ससुराल में पति पत्नी के मध्य विवाद हुआ हुआ और आवेश में आकर वह वहां से शुक्रवार की दोपहर लौट आया। दोपहर 1 बजे के लगभग गांव के बाहर जोल्हुपुर मदारीपुर मुख्य सड़क किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके खेतों के पास गांव के ही संतराम सिंह के नलकूप के नजदीक नीम के पेड़ पर साफी से फंदा लगाकर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गई। खेतों पर काम कर रहै किसानों द्वारा इसकी सूचना उनके घर वालों को दी गई। घटनास्थल पर थाना चुर्खी प्रभारी शिव शंकर सिंह ने मामले की जांच कर ग्रामीणों की सहायता से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की सूचना उनके ससुरालवालों को दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।