Women Protest for Water Supply in HSDP Colony Kadoura Amidst Severe Shortage डेढ़ माह से एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे कॉलोनी के लोग, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWomen Protest for Water Supply in HSDP Colony Kadoura Amidst Severe Shortage

डेढ़ माह से एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे कॉलोनी के लोग

Orai News - कदौरा। सडेढ़ माह से एक एक बाल्टी पानी के लिए परेशान आई एचएसडीपी कालौनी के

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 10 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
डेढ़ माह से एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरस रहे कॉलोनी के लोग

कदौरा। डेढ़ माह से एक एक बाल्टी पानी के लिए परेशान आई एचएसडीपी कालौनी के बाशिंदों के सब्र का बांध टूट गया और दो दर्जन महिलाओ ने परिसर में बने नलकूप पर खाली बाल्टी रख कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो लोग जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है की गर्मी की प्रचण्ड के चलते कदौरा नगर की कालौनी के डेढ़ सैकड़ा परिवार एक एक बाल्टी पानी के लिए डेढ़ माह से परेशान है। कई बार उक्त बाशिदो ने नगर पांचयत कार्यालय में शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की गुहार लगाई थी लेकिन नगर पंचयात के अधिकारियो ने उनकी समस्या पर कोई समाधान नहीं किया जिस पर बुधवार को उनके सब्र का बांध टूट गया और दो दर्जन महिलाओं ने परिसर मे बने नलकूप पर प्रदर्शन किया महिलाओ बेबी शाह,समसुल, निशा, जरीना , अफ़रोजा, मुन्नी, हसीना, मलका, सजनी, नजीरा, गुलशन, शबनम, मुबीना, शबाना, मोना, निखत, तरंन्नुम, शकीला बनो आदि लोगों ने बताया कि रमाजान माह के पहले से नलकूप की मोटर फुंकने से पानी की समस्या उतपन्न हो गई थी जिस पर नगर पंचयात कार्यालय जाकर शिकायती पत्र दिया था लेकिन वहां से कोरा आश्वाशन मिला था जिस पर सभी ने चंदा इकट्ठा करके सही कराने का निर्णय लिया लेकिन तभी कुछ अज्ञात अराजकतत्व नलकूप की मोटर चुरा ले गए जिस पर एक एक बाल्टी पानी के लिए दो दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। उक्त लोगों ने बताया की अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो सभी बाशिंदे जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।