कानून व्यवस्था को चुस्त रखने को बीट आरक्षियों को दिए मोबाइल
Pilibhit News - शासन ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दियोरिया कोतवाली में 14 बीट आरक्षियों को मोबाइल फोन प्रदान किए। प्रभारी कोतवाल दिगंबर सिंह ने यह मोबाइल फोन वितरित किए ताकि आरक्षी अपने क्षेत्र में...

कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने को लेकर शासन की तरफ से बीट आरक्षियों की अपने क्षेत्र में जवाबदेही सुनिश्चित करने को लेकर दियोरिया कोतवाली में 14 बीट आरक्षियों को मोबाइल प्रदान किए गए। शासन के निर्देश पर जिले से दियोरिया कोतवाली में तैनात 14 बीट आरक्षियों को प्रभारी कोतवाल दिगंबर सिंह द्वारा मोबाइल प्रदान किए गए। जिसे बीट आरक्षी अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखते हुए अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे। गुरुवार को हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सहदेव सिंह, कांस्टेबल गगन चौधरी,हेड कांस्टेबल हरिनारायण, कांस्टेबल अमरपाल, अंकित सिंह, अमित कुमार, कुलदीप, सुमित कुमार,हेड कांस्टेबल गोपीनाथ, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार,अजय यादव को मोबाइल फोन प्रदान किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।