आवास प्लस सर्वे में धांधली का आरोप, भाकियू ने की कार्यवाही की मांग
Pilibhit News - बीसलपुर तहसील के बिलसंडा विकास क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने कार्यवाही की मांग की है। भाकियू भानू के नेताओं ने कहा कि...

बीसलपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक बिलसंडा विकास क्षेत्र की तमाम ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे में बड़े पैमाने पर अनिमितताएं बरते जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने कार्यवाही की मांग की है। भाकियू भानू के जिला उपाध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कि प्रधानमंत्री आवास प्लस सर्वे कर्ता प्रधानों के इशारे पर सर्वे करने के कई मामले भाकियू भानु के संज्ञान में आ चुके हैं। आरोप है कि अपात्रों के सर्वे किए गए हैं। जबकि सरकार सर्वे की पात्रता एवं अपात्रता के मानक पहले बताए जा चुके हैं। भाकियू भानु नेता का कहना है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर गरीब की हो पक्की छत देने की प्रक्रिया में की जा रही है। जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत एवं तहसील अध्यक्ष महेन्द्र पाल गंगवार ने कहा है कि ब्लॉक बिलसंडा में सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कार्यवाही न किये जाने पर आन्दोलन की धमकी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।