Allegations of Misappropriation in Flood Relief Funds in Chandia Hazara Village बाढ़ बचाव कार्य में घपलेबाजी का आरोप, सीएम से की शिकायत, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAllegations of Misappropriation in Flood Relief Funds in Chandia Hazara Village

बाढ़ बचाव कार्य में घपलेबाजी का आरोप, सीएम से की शिकायत

Pilibhit News - गांव चंदिया हजारा के पूर्व प्रधानों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बाढ़ राहत कार्य में 18 करोड़ रुपये के बजट में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया है कि मानक के अनुसार काम नहीं हुआ और हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 28 April 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
बाढ़ बचाव कार्य में घपलेबाजी का आरोप, सीएम से की शिकायत

पूरनपुर। गांव चंदिया हजारा के पूर्व प्रधान कुमुद रंजन राय, निहार, परितोष आदि ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इसमें बाढ़ के अफसरों पर पिछले वर्ष बचाव कार्य में आए बजट में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। पत्र में कहा गया हैकि गांव को बाढ़ और कटान से बचाने के लिए 18 करोड़ रुपये जारी किया गया था। बावजूद मानक के अनुसार काम नहीं कराया गया। हजारों खाली जियो बैग नदी में बहा दिए गए। आरोप है कि नौ करोड़ रुपये नदी की डोजिंग चैनेलाइजेशन करना दिखाया गया। जबकि दो चार दिन ही काम किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों ने अन्य कई आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि पूर्व में काम कराए गए है। आरोपों का जवाब दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।