चरित्र निर्माण शिविर में दिए गए टिप्स
Pilibhit News - माघोटांडा रोड स्थित चिरौंजीलाल वीरेन्द्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का प्रधानाचार्य सुभाष

माघोटांडा रोड स्थित चिरौंजीलाल वीरेन्द्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने सरस्वती वन्दना से शुभारम्भ किया। इंग्लिश स्पीकिंग एवं कौशल विकास का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सुभाष कुमार के नेतृत्व में छात्रों को सूर्य नमस्कार कराया गया। शिविर के समापन में मातृ-पितृ पूजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेखा परिहार ने कहा कि आज सभी माताओं को समर्पित दिन है। हमें इस दुनिया में लाने, पालने, सिखाने और एक अच्छा इंसान बनाने में अपनी पूरी जिंदगी एक मां लगा देती है। संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता संजीव गोस्वामी ने किया।
कार्यक्रम में परमजीत कौर, दुर्गा वाहिनी विश्व हिन्दू परिषद, विधानसभा आईटी संयोजक अमित कुमार, दृगेश अवस्थी,मनुकृष्ण सक्सेना, श्रीराम मिश्रा, कृष्ण कुमार शर्मा, संतोष तिवारी,आशेष उपाध्याय, पंकज गुप्ता, योगेश मिश्रा, अरविन्द शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे। शिविर के अन्त में संयोजक राकेश कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।