DJ Dispute at Wedding Leads to Violence and Injury Involving SSB Personnel डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, एसएसबी जवान घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDJ Dispute at Wedding Leads to Violence and Injury Involving SSB Personnel

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, एसएसबी जवान घायल

Pilibhit News - देर रात तक डीजे बजाने संचालक के इंकार पर हुआ विवादडीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, एसएसबी जवान घायलडीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, एसएसबी जवान घायलडीजे बजा

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद, एसएसबी जवान घायल

पूरनपुर, संवाददाता। शादी में जबरन डीजे बजाने को लेकर मारपीट हुई। इसमें एसएसबी जवान घायल हो गया। एसएसबी जवान के पक्ष की ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने तीसरे दिन तीन नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के सबलपुर निवासी भगवानदीन की बेटी की शादी आठ मई को थी। बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। दस बजते ही संचलाक ने डीजे बंद कर दिया। बारातियों ने उससे जबरन डीजे बजबाया। कुछ देर बाद डीजे बंद कर दिया गया। इस पर डांस कर रहे बरातियों ने उसके साथ मारपीट की। बताया जा रहा डीजे संचालक लड़की पक्ष के रिश्तेदार थे।

इस पर लड़की पक्ष ने बरातियों का विरोध किया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ईंट पत्थर चले। सिर में ईंट लगने से दूल्हे का चचेरा भाई एसएसबी जवान घायल हो गया। सूचना पर डायल112 टीम और कोतवाली पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। एसएसबी जवान पक्ष के अमन कुमार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि घटना की गांव सबलपुर के रहने वाले भूपेंद्र सिंह, अशोक, प्रमोद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।