Five-Year-Old Girl Raped by 19-Year-Old in Pilibhit Police Hunt for Accused पांच वर्षीय मासूम के साथ 19 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFive-Year-Old Girl Raped by 19-Year-Old in Pilibhit Police Hunt for Accused

पांच वर्षीय मासूम के साथ 19 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

Pilibhit News - गंभीर हालत में मासूम को जिला महिला अस्पताल में कराया गया भर्तीपांच वर्षीय मासूम के साथ 19 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्मपांच वर्षीय मासूम के साथ 19 वर्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 1 May 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
पांच वर्षीय मासूम के साथ 19 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म

पीलीभीत, संवाददाता। पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही 19 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। मासूम बच्ची को लहुलूहाल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। न्यूरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी पांच वर्षीय बेटी को मंगलवार शाम सात बजे पास की दुकान से माचिस लेने भेजा था। पांच वर्षीय बच्ची काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन की। इसी दौरान रात दस बजे बच्ची रोते हुए घर पर पहुंची और वह खून से लथपथ थी।

बच्ची ने परिजनों को बताया कि गांव का ही कलुआ नामक युवक उसे गांव में ही स्थित पुलिया के समीप ले गया था और वहां आरोपी ने उसके साथ हैवानियत की। इसके बाद परिजन बच्ची को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में भर्ती कर बच्ची का इलाज किया गया। इस मामले में पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। वहीं, न्यूरिया थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।