पसगवां के ग्राम पंचायत सचिवालय में ताला
Pilibhit News - सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को गांव में ही पहुंचाने के लिए पंचायत सचिवालय का निर्माण किया गया है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह सचिवालय अक्सर बंद रहता है, जिससे...

सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को गांव में ही उपलब्ध कराने को करोड़ों रुपये खर्च कर ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया। जिसमें सरकार की तरफ से पंचायत सहायक नियुक्त कर पंचायत सचिवालय में सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालित करने को कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराये। जिम्मेदारों की अनदेखी और लापरवाही के चलते पंचायत सचिवालय बन जाने के बाद उनमें लगातार ताला लगा रहता है। सीएससी के उपकरण जिम्मेदारों के घर की शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं ग्रामीण आय, जाति, निवास, फार्मर रजिस्ट्री आदि जरूरी कार्यों को इधर-उधर भटक रहे हैं। जनसेवा केंद्रों पर जाकर मनमाने पैसे देकर अपने काम निपटा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।