बिजलीघर से लेकर सड़क तक फाल्ट,आपूर्ति बदहाल
Pilibhit News - बुधवार रात तेज हवा और बारिश के कारण शहर में बिजली गुल हो गई। बिजलीकर्मियों ने रात दो बजे तक सप्लाई बहाल की, लेकिन गुरुवार सुबह फिर से बारिश के कारण कई जगह फाल्ट हो गए। इससे उपभोक्ताओं को घरेलू कार्यों...

बुधवार रात तेज हवा के साथ बारिश शुरू होते ही शहर की बत्ती गुल हो गई। बिजलीकर्मियों ने रात दो बजे तक शहर की विद्युत सप्लाई चालू की। गुरुवार सुबह दोबारा हुई बारिश के कारण कई जगह फाल्ट होने से शहर की बिजली फिर गुल हो गई। दोपहर दो बजे तक पूरे शहर की सप्लाई चालू हो सकी। बिजली न होने के कारण उपभोक्ताओं को घरेलू कार्यों के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली न होने के कारण जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। बिजली व्यवस्था का हाल बहुत खराब है। जरा सी बारिश होते ही शहर की बिजली गुल हो जाती है। इस बार भी यही हुआ। मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गई। बुधवार को आधी रात तक शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई रही। गुरुवार सुबह दोबारा हुई बारिश से फिर बत्ती गुल हो गई। सुबह छह बजे से गई बिजली की आपूर्ति कई घंटे बाद सुचारू हो सकी। तब उपभोक्ताओं को राहत मिली। शहर में नकटादाना,रूपपुर समेत सभी फीडर बारिश के चलते बंद हो गए। टनकपुर रोड पर बिजली लाइन के आसपास सड़क किनारे पेड़ होने के कारण बारिश के साथ हवा चलते ही पेड़ों की टहनियां जब बिजली की लाइनों पर गिरी तो फाल्ट हो गया। निरंजन कुंज कालोनी सहित अंबेडकर नगर, अवध नगर, बस्ती राम राइस मिल कैंपस, एकता नगर, अशोक कालोनी, सुनगढ़ी, स्टेडियम रोड, नकटादाना,खकरा, खुदागंज, आवास विकास कालोनी, साहूकारा, चौक बाजार आदि इलाकों की बिजली गुल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।