Demand for Underpass Construction at Ghosi s Old Gate DRMs Assurance रेलवे समपार को लेकर डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsDemand for Underpass Construction at Ghosi s Old Gate DRMs Assurance

रेलवे समपार को लेकर डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

Mau News - घोसी के बड़ागांव टाउन एरिया में समपार संख्या 14 सी पुराना फाटक पर अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष शमसुल हसन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम वाराणसी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 12 April 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे समपार को लेकर डीआरएम को सौंपा मांग पत्र

मऊ, संवाददाता। घोसी के मुहल्ला बड़ागांव टाउन एरिया के समपार संख्या 14 सी पुराना फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य शुरु करने की मांग को लेकर सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष शमसुल हसन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीआरएम वाराणसी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। डीआरएम ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इंदारा-दोहरीघाट रेल मार्ग स्थित घोसी के मुहल्ला बड़ागांव टाउन एरिया के समपार संख्या 14 सी पुराना फाटक पर अंडरपास रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। बावजूद इसके अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किए जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ रेल पटरी पर अंडर पास नहीं होने के कारण आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। इसी रास्ते से होकर दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, मोहर्रम और चेहल्लुम का जुलूस भी निकाला जाता है। पत्रक सौंपने वालों में मोहम्मद अब्बास शम्सी, दुरुल हसन आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।