नुक्कड़ नाटक से बच्चों को स्कूल भेजने को किया प्रेरित
Mirzapur News - अहरौरा में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को डीबीटी से मिलने वाली धनराशि के बारे में...
अहरौरा,हिंदुस्तान संवाद l नगर के सत्यांनगंज में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही बच्चों को प्रतिवर्ष डीबीटी से मिलने वाली धनराशि के विषय में जानकारी दी गई । टीम ने सहकारी समिति के मैदान में कंपोजिट विद्यालय अहरौरा व प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित करते हुए बताया कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेंजे l स्कूल के दिनों में बच्चों से ऐसा कोई कार्य न कराएं जिससे की उनकी शिक्षा बाधित हो। सरकार बच्चों के ड्रेस, बैग, जूता मोजा के पैसे दे रही है l इस पैसे को घर गृहस्थी के अन्य कार्य में न खर्च करें । नुक्कड़ नाटक की टीम में नवीन मिश्रा,मोहम्मद असलम शेख, श्रवण सिंह, कविता मिश्रा शामिल रहे ।वही नोडल संकुल शिक्षक की देख रेख में कार्यक्रम हुआ l सुलेखा सिंह, आनंद कुमार गुप्ता, सभासद रेहान पटेल सहित शिक्षक, शिक्षिका ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।