लेखपाल की कार्यप्रणाली की शिकायत पर जांच के आदेश
Pilibhit News - सदर क्षेत्र के लेखपाल विदित गंगवार की कार्यप्रणाली पर शिकायत मिली है। सभासद चैतन्य गंगवार ने आरोप लगाया कि लेखपाल जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र अकारण निरस्त कर रहे हैं। एसडीएम ने तहसीलदार से एक सप्ताह...

सदर क्षेत्र के लेखपाल विदित गंगवार की कार्यप्रणाली और उनके व्यवहार को लेकर आई शिकायत पर जांच के आदेश किए गए हैं। एसडीएम सदर ने तहसीलदार से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है। नगर पालिका परिषद के वार्ड नौ से सभासद चैतन्य गंगवार ने मंगलवार को एसडीएम से शिकायत की। इसमें आरोप लगाया गया कि क्षेत्रीय लेखपाल अकारण जाति आय और निवास प्रमाण पत्र निरस्त कर रहे हैं। फोन पर इस बारे में बात करने का प्रयास करने पर अभद्र व्यवहार कर फोन डिसकनेक्ट करने का आरोप है। शिकायत के मुताबिक रास्ते में मुलाकात होने पर जब बात रखनी चाही तो धमाकाए जाने का आरोप लगाया गया है। एक अन्य शिकायत में नगर पंचायत पकड़िया नौगवां की अध्यक्ष संदीप कौर ने एसडीएम को बताया कि संबंधित लेखपाल ने क्षेत्र के कई लोगों के आय निवास जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिए है। जिससे असुविधा हो रही है। लोगों में गहरी नाराजगी है। एसडीएम ने दोनों ही शिकायतों का संज्ञान लेकर तहसीलदार अर्चि गुप्ता से एक सप्ताह में बिंदुवार जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। लेखपाल विदित गंगवार ने बताया कि अपात्रों को पात्र कराने के लिए दवाब की राजनीति करने का प्रयास किया गया है। सब आरोप गलत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।