Legal Action Initiated After Road Accident Leads to Village Protest and Jam सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsLegal Action Initiated After Road Accident Leads to Village Protest and Jam

सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Pilibhit News - सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों खिलाफ मुकदमा दर्जसड़क जाम करने वाले ग्रामीणों खिलाफ मुकदमा दर्जसड़क जाम करने वाले ग्रामीणों खिलाफ मुकदमा दर्जसड़क जाम करन

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 8 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत के बाद शव रखकर जाम लगाने के मामले में कानूनी शिकंजा कस गया है। पुलिस ने इस मामले में दरोगा की तहरीर पर छह लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना गजरौला में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव ने थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि छह अप्रैल को वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि माधोटांडा मार्ग पर ढेरम मडरिया-मिलक मंदिर के निकट एक मोटरसाइकिल और कार में टक्कर हो गई है। बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग घायल है। सूचना पर वह पुलिस के साथ छह बजकर 50 मिनट पर पहुंचे तो देखा कि मौके पर बाइक सवार महेंद्रपाल पुत्र डोरीलाल और धनश्याम पुत्र नरायन लाल निवासीगण ग्राम ढेरम मडरिया व कार चालक गजेन्द्र कुमार यादव लेखपाल हाल तैनाती तहसील कलीनगर जनपद पीलीभीत का आपस में एक्सीडेन्ट हो गया है। हादसे में महेंद्र की मोके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद मृतक महेंद्र के शव को लेकर गांव ढेरम मडरिया निवासी जसपाल पुत्र तोताराम, मिथलेश पुत्र रामबहादुर, जगदीश पुत्र बुद्धसेन, अशोक पुत्र काली चरन,नेतराम पुत्र ईश्वरी प्रसाद, अजय कुमार पुत्र दीनदयाल तथा कुछ अज्ञात लोग शव को लेकर सड़क पर बैठे हुए थे। सड़क जाम कर रखी थी। जिस कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। एसडीएम और सीओ सिटी के समझाने के बाद दो घंटे में जाम समाप्त हो सका। गजरौला थाने मे उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने जाम लगाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।