मधेपुरा: मरीजों को इलाज के लिए करना पड़ा घंटो इंतजार
मधेपुरा सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को पहले शिफ्ट में मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ओपीडी में तीन चिकित्सकों की ड्यूटी थी, लेकिन केवल एक मौजूद था। मौसम में बदलाव से मरीज बुखार, उल्टी और दस्त...

मधेपुरा। सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को पहले शिफ्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओपीडी के पहले शिफ्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को घंटो इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के जनरल कक्ष में रोस्टर के अनुसार तीन चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई थी। जबकि एक चिकित्सक जनरल कक्ष में मरीजों का इलाज करते नजर आए। दो चिकित्सक ओपीडी के जनरल कक्ष में मौजूद नहीं थे। बताया गया कि एक चिकित्सक गवाही देने कोर्ट गए हुए थे। मालूम हो की मौसम में बदलाव से लोग उल्टी,दस्त, बुखार के चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल सहित निजी नर्सिंग होम में मरीजों की भीड़ लग रही हैं। मंगलवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने मरीजों की भीड़ लग गई। सुबह साढ़े नौ बजे से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कोटन कटवाने के लिए मरीजों की भीड़ लग गई। 11बजे ओपीडी के जनरल कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ जमा हो गया। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ध करने में मशक्कत करते दिखे। ओपीडी के पहले शिफ्ट में लगभग 300 सौ से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। ओपीडी में मौजूद चिकित्सक डॉ. संतोष प्रकाश ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी,जुकाम,बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। वही कई मरीज डीहाईड्राशन से पीड़ित मरीज इलाज कराने ओपीडी पहुंचे। शुगर,बीपी के मरीज भी इलाज कराने ओपीडी पहुंचे। सदर अस्पताल के डीएस डॉ. सचिन कुमार ने बताया कि ओपीडी में नियमित समय पर नहीं आने वाले चिकित्सक और ओपीडी में समय नहीं देने वाले चिकित्सक पर उचित कारवाई करने के लिए सिविल सर्जन को कई बार पत्र लिखा गया है। इसके बावजूद चिकित्सकों पर कोई कारवाई नहीं हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।