गौरीबाजार क्षेत्र में भाई की शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, मौत
Deoria News - देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में एक युवक, रोशन भारती, अपने भाई की शादी का कार्ड बांटते समय सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार में मातम छा गया। रोशन की बड़े भाई रितेश...

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र में शनिवार की देर शाम भाई की शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक के मौत से घर में कोहराम मच गया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव निवासी रोशन भारती (18) पुत्र रामप्यारे शनिवार को बाइक से शादी का कार्ड बांटने निकला था। उसके बड़े भाई रितेश भारती की शादी तय हैं। शनिवार देर शाम पांडेय चक चौराहे के समीप उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल युवक को आसपास के लोग इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, मौत की जानकारी होते ही मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पर पहुंचे परिजन शव को लेकर घर चले गए।
युवक की मौत से घर में मचा कोहराम
रोशन के बड़े भाई रितेश की 26 अप्रैल को तिलक व 2 मई को शादी तय हैं। दो भाईयों के बीच एक बहन प्रीती है। परिवार में भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। रोशन हंसी खुशी बाइक से शादी का कार्ड बांटने निकाला था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। परिवार में शादी की खुशी गम में बदल गई। मां सरोज व परिवार के लोगों का रो रो रोकर बुरा हाल था। युवक के मौत से घर में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।