एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
- एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 137 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें साइंटिस्ट- बी और साइंटिस्ट - सी के पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) ने प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के 137 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें साइंटिस्ट- बी और साइंटिस्ट - सी के पद शामिल हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार एडीए की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, कुल पद : 137
(विभाग के अनुसार रिक्त पदों की संख्या)
साइंटिस्ट - बी, पद : 105
(विषय के अनुसार पदों का ब्योरा )
●कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पद : 26
●इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग पद : 16
●इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/
इलेक्ट्रिकल-इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग पद : 15
●मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद : 33
●मेटालर्जी इंजीनियरिंग पद : 02
●एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग पद : 13
योग्यता :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो। प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री/पीएचडी।
- वैध गेट स्कोर।
- तीन वर्ष का कार्य अनुभव हो ।
वेतनमान : 90,789 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष से कम हो।
साइंटिस्ट - सी, पद : 32
(विषय के अनुसार पदों का ब्योरा )
●कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग पद : 05
●इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग पद : 06
●इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल-इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग पद : 04
●मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद : 12
●मेटालर्जी इंजीनियरिंग पद : 01
●एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग पद : 04
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हो और विमान सामग्री/विशेष कोटिंग्स/विशेष मिश्र धातुओं का विकास/ परीक्षण के क्षेत्र में तीन वर्ष काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान : 1,08,073 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 40 वर्ष से कम हो।
आयु सीमा में छूट
●सभी पदों के लिए आयु सीमा की गणना 20 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
●नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
●व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
●आधिकारिक वेबसाइट (https://ada. gov.in) पर लॉगइन करें। यहां सामने ही रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
●नये पेज पर 'ADV - 130' नाम से विज्ञापन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। अभ्यर्थी विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें।
●नोटिफिकेशन में दिए गए https://ada. gov.in/adv_130/ लिंक पर क्लिक करें।
●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन से संबंधित मांगी गई जानकारी जैसे - नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि दर्ज करें और अंत में कैप्चा भर कर नीचे नीले रंग के बॉक्स में दिए ‘रजिस्टर’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
●इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे सुरक्षित रख लें।
●अब पिछले पेज पर वापस आएं। लॉगइन करने के लिए ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ के विकल्प पर क्लिक करें।
●अब लॉगइन का आइकन खुल जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड भर कर नीचे दिए ‘लॉगइन’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
●नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। आवेदन-पत्र को एक बार अच्छी तरह से पढ़ लें और इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें।
●अब आवेदन-पत्र में मांगे गए दस्तावेज जैसे - रेज्यूम, आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, अनुभव का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें।
●इसके बाद शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की पीडीएफ फाइल आवेदन के साथ अपलोड कर दें।
●अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 अप्रैल 2025