एलएचबी कोच संग रवाना हुई इंटरसिटी
Sonbhadra News - सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच का परिचालन शुरू हुआ है। इससे यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। कुल 22 कोचों में जनरेटर, साधारण श्रेणी, गैर-वातानुकूलित और...

अनपरा,संवाददाता। सिंगरौली स्टेशन से मंगलवार सुबह गाड़ी सं. 11652 सिंगरौली- जबलपुर(इंटरसिटी) एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के स्थान पर अत्याधुनिक एलएचबी कोच संग शुरू हुआ। इससे पूर्व सोमवार को यात्रियों की यात्रा को और ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदायक बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए गाड़ी सं. 11651 जबलपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन भी एलएचबी कोच से किया गया। एलएचबी रेक में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी सं. 11651/ 11652 जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस में कोचों की संख्या 22 हो गयी है।संशोधित रेक संरचना के अनुसार गाड़ी सं. 11651/ 11652 जबलपुर- सिंगरौली- जबलपुर एक्सप्रेस में जनरेटर सह लगेज यान के 01, एल.एस.एल.आर.डी. के 01, साधारण श्रेणी के 10, गैर-वातानुकूलित कुर्सीयान के 07, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के 01 ,वातानुकूलित कुर्सीयान के 01, शयनयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच हो गये है।मोहम्मद इकबाल वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच आईसीएफ कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोच में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है । एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं । कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।