सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के मैच पर लगा रहे थे सट्टा, दबोचा गया गिरोह
दिल्ली पुलिस ने ऐसे क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो आईपीएल 2025 के मैचों पर सट्टे लगवाता था। पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस ने ऐसे क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह को दबोचा है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैचों पर सट्टे लगवाता था। पुलिस ने पहाड़गंज इलाके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छह अप्रैल को आरोपी पहाड़गंज में लक्ष्मी नारायण स्ट्रीट स्थित एक परिसर में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगा रहे थे। इसी दौरान एक खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी कर गिरोह को पकड़ लिया।
दिल्ली पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, आरोपी लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने छापे में सट्टेबाजी खेलने वालों का रिकॉर्ड रखने के लिए इस्तेमाल में लाये जा रहे 5 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक लैपटॉप और कई नोटबुक जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपियों- विजय (35) और भरत (35), मोहित (29), कुशाग्र (30), पुलकित (30) एवं गगन (26)- को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी विजय इस गिरोह का सूत्रधार है। गिरोह की ओर से संपत्ति के मालिक मोहित को मुनाफे में 20 फीसदी हिस्सा मिलता था। अन्य लोग वेतनभोगी कर्मचारी बताए जाते हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दिल्ली पुलिस ने पूरी कार्रवाई एक खुफिया इनपुट मिलने पर की और गिरोह को दबोच लिया।
इस बीच दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को मृतक के पास से पहचान के कोई दस्तावेज नहीं मिले है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि चोरी के शक में युवक की हत्या की गई है। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने फुटेज की कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली है।