Health Department Targets 387 000 Children for Albendazole Treatment on National Deworming Day जिले में 3.87 लाख बच्चे एल्बेंडाजोल खाएंगे, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsHealth Department Targets 387 000 Children for Albendazole Treatment on National Deworming Day

जिले में 3.87 लाख बच्चे एल्बेंडाजोल खाएंगे

नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग इस बार 3,87,000 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा है। मंगलवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया, जहां मुख्य चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 8 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
 जिले में 3.87 लाख बच्चे एल्बेंडाजोल खाएंगे

नैनीताल, संवाददाता। जिले में इस बार स्वास्थ्य विभाग 3,87,000 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज मल्लीताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।

उन्होंने बच्चों को कृमि मुक्ति कार्यक्रम के बारे में बताया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने भी बच्चों को कृमि की जानकारी दी, जिसके बाद बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा ने बताया कि जिले में इस वर्ष 3,87,000 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा है। 16 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का मॉप अप डे मनाया जाएगा। यहां अध्यापक शोभन सिंह, गणेश दत्त लोहनी, रितेश साह, मनीष शाह, हिमांशु जोशी, शैलेंद्र चौधरी, अध्यापिका आशा रौतेला, हेम जलाल, हरेंद्र कठायत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।