अफसर का मोबाइल चोरी,जीआरपी ने किया बरामद
Pilibhit News - फरूखाबाद के सुनील कुमार ने जीआरपी थाना पीलीभीत में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका मोबाइल चोरी हो गया था। घटना 7 अप्रैल को टिकट काउंटर पर हुई। जीआरपी ने जांच के दौरान मोहल्ला नई बस्ती निवासी शिवओम गंगवार को...

फरूखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा निवासी सुनील कुमार पुत्र राजाराम ने जीआरपी थाना पीलीभीत में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह वर्तमान में जनपद पीलीभीत में अपर जिला सहकारी अधिकारी पद पर तैनात है। सात अप्रैल को सुबह पांच बजकर 20 मिनट टिकट काउण्टर पर टिकट खरीद रहा था। तभी किसी अजात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एक सूचना के आधार पर जीआरपी ने चोरी किए गए मोबाइल के साथ थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शिवओम गंगवार को रेलवे स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार किया है। उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।